रामपुर, अगस्त 15 -- मिलक। गुरुवार को नगर स्थित हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार पांडे और प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने बच्चों के साथ खाई अल्बेंडाजोल की गोली, कृमि संक्रमण से बचाव का दिया संदेश। अभियान के अंतर्गत लगभग दो हजार छात्र- छात्राओं ने इस गोली को खाया।इस दौरान प्रधानाचार्या ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन बच्चों में कृमि संक्रमण को दूर करने के लिए किया जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार लाना है।कार्यक्रम में विद्यालय के को-ऑर्डिनेट एल आर कुशवाहा सहित अन्य शिक्षक- शिक्षाएं तथा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...