जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने साकची हाई स्कूल, जमशेदपुर में बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया। आज सभी शिक्षण संस्थानों में दवा खिलाया गया। 19 सितंबर को मॉप-अप राउंड चलाया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य 1 से 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों एवं किशोरों को कृमि संक्रमण से मुक्त कराना है। कृमि संक्रमण बच्चों में कुपोषण, खून की कमी, मानसिक एवं शारीरिक विकास में बाधा और शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालत...