अररिया, सितम्बर 12 -- सिकटी।एक संवाददाता राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में ब्लॉक की सभी आशा कार्यकर्ताओं को कृमि मुक्ति अभियान से संबंधित जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजमत राणा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए आशा और आशा फैसिलिटेटर को प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे 1 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खिला सकें। यह दवा बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में दवा खिलाने की विधि, रिपोर्टिंग और कृमि संक्रमण के प्रभाव आदि की जानकारी दी गयी। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक अनुप कुमार ने कहा कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों को सही समय...