अररिया, फरवरी 24 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा स्थित सभा भवन में शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर एएनएम, आशा, फैसिलिटर सहित स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि 4 व 7 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व मदरसा में एक से दो साल के बच्चें को अल्बेंडाजोल की आधि गाली खिलाई जाएगी। जबकि दो से 19 वर्ष के बच्चे को एक गोली चबाकर खिलाना है। मौके पर बीएचएम सइदुज्जमा,, बीएसएम संदीप मंडल, मो सुफियान अलि, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...