मऊ, जुलाई 31 -- घोसी। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को टास्क फोर्स बैठक हुई। इस बैठक में एक से 31 अगस्त तक चलने वाले टीकाकरण अभियान एवं 10 अगस्त से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने के लिए जोर दिया। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने दोनों अभियानों के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आंगनबाड़ी विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सभी गतिविधियों जैसे प्रशिक्षण, दवा वितरण, निगरानी एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। यूनिसेफ प्रतिनिधि वीरपाल ने जनसमुदाय में जागरूकता फैलाने की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए मीडिया, ग्राम सभाओं एवं स्कूलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार को और सशक्त करने का सुझाव दिया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अभियान की सफलता के लिए पूर्ण स...