मथुरा, अगस्त 11 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अर्न्तगत सोमवार से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान शुरू हो गया। अभियान का शुभारंभ पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल सिविल लाइन में पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज यादव द्वारा उपस्थित बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर किया गया | शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई गई। सीएमओ डा. संजीव यादव के अनुसार जो बच्चे किसी कारणवश दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 14 अगस्त को मॉप-अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक कुमार ने बताया कि जनपदवासियों से अपील है कि वह अपने एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को 10 फरवरी को चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के दौरान अल्बेंडाजोल क...