पूर्णिया, मार्च 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बच्चों में कृमि संक्रमण व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित मिट्टी के संपर्क में आने से होता है। कृमि संक्रमण से बच्चों के पोषण स्तर एवं हेमोग्लोबिन स्तर पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है जिससे बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है। बच्चों को कृमि मुक्त करने हेतु जिले में 04 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले के 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराया गया। मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया और पूर्णिया पूर्व प्रखंड बीडीओ अमित आनंद द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय पूर्णिया पूर्व में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ ...