कटिहार, मई 5 -- कटिहार, एक संवाददाता राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के द्वितीय चरण का प्रयास स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दिया है। यह अभियान अगस्त माह में चलाया जायेगा। मगर अभियान को सफल बनाने के लिए अभी से ही विभिन्न स्तर पर राज्य मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर प्रयास को तेज कर दिया गया है। तैयारी के प्रथम चरण में राज्य स्वास्थ्य समिति ने कटिहार सहित सभी सिविल सर्जन को आदेश दिया कि 1 से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट का खुराक खिलाया जाता है। इस बार इस अभियान का दुसरा चरण अगस्त माह में सभी जिलों में शुरू किया जायेगा। इसके लिए शिशु स्वास्थ्य कोषांग द्वारा जिला स्तर पर 1 से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के आधार पर कटिहार के 19 लाख 84 हजार सहित पूरे राज्य में 6 करोड़ 44 लाख 29 हजार 738...