उत्तरकाशी, अक्टूबर 8 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को अल्पाइन पब्लिक स्कूल, तिलोथ उत्तरकाशी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान और मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. बीएस रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कृमि नियंत्रण हेतु एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। शुभारंभ के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने स्कूली छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, स्वच्छता पर ध्यान देने और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया। सीएमओ बीएस रावत ने बताया कि कृमि जनित संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य, एकाग्रता और पोषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जनपद के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास...