लखीसराय, सितम्बर 20 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कृमि दिवस के समापन पर शुक्रवार को नगर परिषद तथा प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर छूटे हुए बच्चों को एल्वेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कोआर्डिनेटर राजेश प्रमाणिक ने बताया कि जो बच्चे पहले रोज दवा नहीं खा सके थे उन्हें ही दवा खिलाई गई। आशा कार्यकर्ताओं और सेविकाओं, सहायिकाओं की सहायता से दवा खिलाई गई। कई आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेविका के बदले सहायिकाएं देखी गईं। कोआर्डिनेटर ने कहा कि निरीक्षण कार्य भी किया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्रों से रिपोर्ट भी मंगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...