दुमका, नवम्बर 11 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार भवन में सोमवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय कुष्ठ रोगी खोज अभियान को सफल बनाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड स्तर की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बताया कि त्वचा में दाग एवं दाग में सूनापन ही कुष्ठ रोग का लक्षण है। वहीं अन्य लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डॉ. सुभाष कुमार, मेडिकल अस्सिटेंट पप्पू कुमार, ललिता कुमारी, कल्पना कुमारी, साधना झा, प्रीति देवी, शबाना खातून, बीणा देवी, पार्वती कुमारी, गीता देवी, मंजु कुमारी सहित अन्य आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...