गिरडीह, नवम्बर 8 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार भवन में शनिवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी ए एन एम एवं सहिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जमुआ बीडीओ अमल कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुलदीप तिर्की, पीएम डब्ल्यू किरण संगमणि, सुशील कुमार वर्मा ने दिया। उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में 10 से 26 नंबर तक राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ का इलाज संभव है। जल्द जांच और नियमित इलाज से इससे निजात मिल सकता है। उन्होंने कुष्ठ के लक्षण के बारे में बताया कि चमड़ा के रंग से हलका अथवा फीके रंग अथवा लालिमा लिए हुए छोटा या बड़ा दाग का होना, दाग में सुनापन तथा दाग में दर्द अथवा खुजलाहट नहीं होना, कान, चेहरा धड़ हाथ अथवा पैर के...