चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- गोईलकेरा। गोईलेकरा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी की पहचान के लिए अभियान का उद्घाटन किया गया। अभियान का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख निरोमणि कोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर डॉ. जयश्री कांलुडिया ने सहिया एवं स्वयं सेवकों को कुष्ठ रोग के बरे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, ताकि वे कुष्ठ रोग के मरीजों की आसानी से पता लगा सकें। यह कार्यक्रम 10 से 26 नवंबर तक चलाया जायेगा। जिसमें मरीजों की जांच कर उनका इलाज कराया जायेगा। बैठक में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...