मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां के सत्यनारायण सिंह खेल संस्थान में मंगला राय दिन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का रविवार को पूर्व डीजी पुलिस आरएन सिंह ने शुभारंभ कराया। पहले दिन विभिन्न भार वर्ग की लीग कम नॉक आउट दौर की पुरुष स्पर्धा कुल आठ जोड़ी हुईं कुश्तियों ने मिर्जापुर के पांच पहलवानों 55 किलोग्राम में शिवाजी, 62 किग्रा में दीपक, 70 केजी में अमन और 77 में नीरज और 90 किलोग्राम भार वर्ग में स्वतंत्र पांडेय ने कठिन संघर्ष के बाद जीत अपने नाम कर जनपद का नाम किया। इससे पहले पहलवानों का नाप, तौल किया गया। यूपी सहित हरियाणा, पंजाब, रेलवे, औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआरपी, यूपी पुलिस के साथ ही राष्ट्रीय खेल संस्थानों और खेल छात्रावासों के महिला-पुरुष पहलवानों को मिलाकर 175 ने उपस्थिति दर्ज कराई। 55 से 90 किलोग्राम भार की...