बागपत, फरवरी 14 -- उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में ढिकौली गांव के अभिषेक ढाका ने कुश्ती के 65 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है और ग्रामीण उनके भव्य स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अभिषेक ढाका पुत्र अमरपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इससे पहले भी अभिषेक दो बार विदेशों में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं और अपने गांव का गौरव बढ़ा चुके हैं। जैसे ही गांववासियों को अभिषेक की जीत की खबर मिली, लोग उनके परिवार को बधाइयां देने पहुंचे। प्रधान संदीप ढाका ने कहा कि अभिषेक लगातार गांव का नाम रोशन कर रहे हैं और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

हिंदी हि...