गोरखपुर, मई 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। चंडीगढ़ में 24 से 27 मई तक राष्ट्रीय सब जूनियर अंडर 17 (बालक व बालिका) कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग के लिए गोरखपुर की टीम का चयन 4 मई को पूर्वाह्न 9 बजे से रीजनल स्टेडियम में होगा। जिला कुश्ती संघ के सचिव मायाशंकर शुक्ल ने बताया कि बालक वर्ग में 45 किलो, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और110 किलो वर्ग में और बालिका वर्ग में 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 व 73 किलो भार वर्ग में प्रतियोगिताएं होंगी। सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से अपने सभी प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित होना होगा। खिलाड़ियों को वजन में एक किलो की छूट दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...