गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती ग्रीको-रोमन प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में हुए मुकाबले रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहे। देशभर से आए प्रतिभावान पहलवानों ने मैट पर अपनी तकनीक, ताकत और फुर्ती का शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 वर्ग में 65 किलो भार वर्ग का खिताब महाराष्ट्र के दर्पण राजू चौधरी ने जीता, जबकि कर्नाटक के थीमनेशी जीएम उपविजेता रहे। 71 किलो भार वर्ग में पंजाब के परनाम सिंह विजेता बने, जबकि राजस्थान के समीर दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 वर्ग में 67 किलो भार वर्ग का स्वर्ण राजस्थान के लक्षित सोनी ने अपने नाम किया, वहीं उत्तर प्रदेश के मुकुल उपविजेता बने। 72 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र के शुभम जाधव ने जीत दर्ज की, जबकि उत्तर प्रद...