कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा। नई दिल्ली में मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रतिनिधियों ने विभिन्न दलों के सांसदों से मिलकर कुलियों के रोजगार और सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे में निजीकरण से कुलियों की आजीविका पर आए संकट की बात रखी। उन्होंने मांग की कि कुलियों को रेलवे में नियमित नौकरी दी जाए और सामाजिक सुरक्षा के आदेशों को सख्ती से लागू किया जाए। कुली मोर्चा ने कई प्रमुख नेताओं और सांसदों को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में राम चन्दर, अरुण कुमार महतो, शेक रहमतुल्लाह, राहुल, राजकुमार यादव, कन्हैया ग्वाल, अरविंद कुमार, अमजद, इमाम भाई, मनोज ताती, मुबारक, प्रहलाद, चुन्नू सिंह, रामबाबू भिलाला,राम महावर, राजू टेकम, शिवराम, दुलार मंडल, सीताराम रिछारिया, राकेश पंथी, संतोष कुमार, संजय ...