सहारनपुर, दिसम्बर 18 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुराश प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को अंडर-17 वर्ग के पंजाब व दिल्ली के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं अंडर अंडर-14 वर्ग के मुकाबले पूरे हो चुके है, जिनमें भी देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बालक वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग में महाराष्ट्र के अजिंक्य अरुण ने पहला स्थान प्राप्त किया। मध्य प्रदेश के वंश गौर दूसरे स्थान पर रहे। गुजरात के जजराज वसंत जी ठाकुर और त्रिपुरा के अरूपम चकम्मा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। 45 किग्रा भार वर्ग में मध्य प्रदेश के लक्ष्य चौहान...