सहारनपुर, जनवरी 14 -- 13वीं राष्ट्रीय जूनियर कुराश प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। बिहार के पटना में 8 से 11 जनवरी तक हुई प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कनिष्क ने रजत पदक, जबकि सुहानी धीमान और अभिनव ने कांस्य पदक हासिल किया था। सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। कुराश एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव रेफरी मोहित शर्मा ने बताया कि तीनों खिलाड़ी स्कूल में संचालित कुराश अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। सहायक प्रशिक्षक प्रवीण कुमार और खेल प्रशिक्षक अमित चौधरी ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...