लखीमपुरखीरी, जून 2 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने गन्ना बकाया का भुगतान न किए जाने पर चीनी मिल के अधिकारियों और संबंधित सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिवों के विरुद्ध एसपी को प्रार्थना-पत्र सौंप कर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की है। पटेल श्रीकृष्ण वर्मा का कहना है कि उनके वृद्ध पिता सुरजन लाल एक गन्ना किसान हैं, जिनकी ओर से उन्होंने पेराई सत्र 2024-25 के दौरान बजाज चीनी मिल गोला इकाई को गन्ना आपूर्ति की थी। यह आपूर्ति सहकारी गन्ना विकास समिति गोला द्वारा जारी गन्ना पर्चियों पर की गई थी। ठीक इसी तरह, खम्भारखेड़ा और पलियाकला इकाइयों पर भी हजारों किसानों ने गन्ना आपूर्ति की, परंतु अभी तक उन्हें उनके गन्ने का भुगतान नहीं मिला है। किसान नेता ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्र...