बिजनौर, अक्टूबर 7 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव कैलाश लाम्बा के नेतृत्व में मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने हल्दौर थाना परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम रही है और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। कैलाश लाम्बा ने बताया कि गत 3 मई को गांव शादीपुर कला निवासी जोगिंद्र सिंह की बाइक गांव सल्लाहापुर से चोरी हो गई थी। इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक न तो बाइक बरामद हुई और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। संगठन ने इसके अलावा अन्य गंभीर मामलों को भी सामने रखा। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 11 की नाबालिग छात्रा को 29 सितंबर को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। गु...