शामली, जनवरी 23 -- शहर के आरके पीजी कालेज में शुक्रवार को मां सरस्वती पूजा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. लोकेश मलिक द्वारा किया गया। कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों, पराक्रम एवं देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है, ताकि युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सके। नेताजी की 129वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम में प्रो. मनोज कुमार, प्रो. आर.पी. सिंह एवं प्रो. चंद्रबली पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों एवं युवाओं में देशभक्ति, त्याग और कर्तव्यबोध की भावना का विकास होता है। इसी क्रम में विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतिय...