चाईबासा, दिसम्बर 8 -- चाईबासा, संवाददाता। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं मानसी परियोजना के सहयोग से सदर प्रखंड में एजुकेटर का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षण में 40 किशोरों और 20 सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। सभी सहिया एएनएम मानसी मित्र के सहयोग से सभी किशोर किशोरियों को प्रशिक्षण देंगे तथा किशोर कल्याण दिवस कार्यक्रम में भी सहयोग करेंगे। 10 दिवसीय प्रशिक्षण में जीवन कौशल के 10 घटक यौन प्रजनन और आरटीआई, एसटीआई मानसिक स्वास्थ्य चोट और हिंसा को रोकने नशा मुक्ति में मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान गैर संचारी रोग संचारी रोग 8 से बचाव सड़क दुर्घटना आदि विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में आरकेएसके से बीटीटी रजनी देवगम,एएनएम अंजली महतो,आशीमा सुन्डी तथा मानसी प्रोजेक्ट के प्रखंड समन्वयक सुनील क...