दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड दुमका अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साथिया का प्रशिक्षण का समापन पंचायत भवन सरुवा में किया गया। इस अवसर पर कुल 32 किशोरियों को चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सृष्टि श्री के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। डॉक्टर सृष्टि ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान किशोर किशोरियों को मानव तस्करी, स्वास्थ्य एवं पोषण, इंटरनेट का सही उपयोग, नशा के दुष्परिणाम, मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि विषयों पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सृष्टि ने कहा कि साथिया प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे अपने जीवन में स्वस्थ और सुरक्षित निर्णय ले सकें। कार्यक्रम समापन के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सृष्टि, बीपीएम सुमित कुमार, स...