हजारीबाग, मई 4 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कल्हाबाद एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलकपी के तत्वावधान में हाई स्कूल कल्हाबाद एवं गंगपोचों तथा बेलकपी में आरकेएसके कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम शशिभूषण प्रसाद एवं राजेश कुमार ने की। जबकि संचालन आरकेएसके बीटीटी बसंती देवी और सहिया साथी रीना देवी ने की। एचएम शशिभूषण प्रसाद ने सभी किशोर एवं किशोरियों को बताया कि वर्तमान समय में 10 से 19 वर्ष किशोर एवं किशोरियों को पौष्टिक भोजन अधिक जरूरी है। क्योंकि इस उम्र में शारीरिक, मानसिक विकास होता है। शरीर की लंबाई बढ़ती है। हड्डियां मजबूत होता है। बीटीटी बसंती देवी ने कहा कि किशोर एवं किशोरियों को शारीरिक स्वास्थ के बारे में अपनी समस्या बताते हैं तो उसे सहिया दीदी के सहयो...