कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- दोआबा की बेटी जाह्नवी शर्मा किक बॉक्सिंग की खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगी। यह प्रतियोगिता जनवरी में जम्मू कश्मीर में आयोजित की जाएगी। मंझनपुर निवासी कृष्ण कुमार शर्मा प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक हैं। उनकी बेटी जाह्नवी की बचपन से ही खेलों में रुचि रही है। पढ़ाई के दौरान जाह्नवी ने जूडो-कराटे, ताइक्वांडो व किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। इसके बाद अपने चमकदार प्रदर्शन से लगातार कई पदक जीते। हाल ही में अयोध्या में हुई अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग में प्रयागराज टीम की ओर से जाह्नवी, साक्षी सिंह, ओराबा अंसारी, रानी सोनकर, गरिमा यादव ने प्रतिभाग किया था। सभी खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन पक्का कराया। जाह्नवी ने इस कामयाबी का श्रेय कोच प्रीति यादव ...