बागपत, मार्च 1 -- पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 4 एवं 5 मार्च को विज्ञान भवन नई दिल्ली में महिला पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में जनपद बागपत से दो महिला ग्राम प्रधानों को नामित किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री द्वारा निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजे गए पत्र के अनुसार बागपत जिले की ग्राम पंचायत ग्वालीखेडा की प्रधान श्रीमती सोनिया और ग्राम पंचायत फेजपुर निनाना की प्रधान श्रीमती प्रीति इस राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होंगी। दोनो प्रधान विकास खंड बागपत के गांव से है। इस दौरान महिला प्रधानों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनके अनुभव साझा किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...