गाजीपुर, अगस्त 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश शाखा की कार्यकारिणी बैठक कानपुर में आयोजित हुई। इसमें एसोसिएशन के कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। पूर्वांचल से अंतरराष्ट्रीय होमियोपैथी के चिकित्सक एवं सेवाश्रम हॉस्पिटल के निदेशक डा. डीपी सिंह को सर्वसहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पुनः निर्विरोध निर्वाचित किया गया। डा. डीपी सिंह ने वर्ष 2016 से 2018 एवं 2018 से 2020 के लगातार दो कार्यकाल तक निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संगठन के लिए बेहतर कार्य किया गया। डा. डीपी सिंह ने कहा कि प्रादेशिक चुनाव में जो हमें दायित्व मिला है। उसकी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाउंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...