बस्ती, अप्रैल 6 -- बस्ती। 10 अप्रैल को दिल्ली के मयूर विहार स्थित केंद्रीय कार्यालय पंचायतधाम में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों संग शामिल होंगे। पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस बैठक में आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित राष्ट्रीय सम्मेलन की तिथि भी तय होगी। उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तर प्रदेश के पंचायतों और नगर निकायों को अधिकार सम्पन्न और जवाबदेह बनाने के लिए आवाज बुलंद करूंगा। संविधान के 73वें और 74वें संशोधन को धरातल पर लागू कराने की रणनीति पर जोरदार आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पंचायतों और नगर निकायों को मजबूत करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...