हरिद्वार, सितम्बर 20 -- राष्ट्रीय कामगार सेना (भारत) की बैठक में मोहल्ला समितियों का विरोध जताया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जो भी अवैध कार्य हो रहे हैं,सभी मोहल्ला समितियों के नाम पर हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष रेखा वाल्मीकि ने कहा कि नगर निगम को कर्मचारियों की आवश्यकता है तो सीधी भर्ती खोली जाए। मोहल्ला समिति के माध्यम से निगम में भ्रष्टाचार बढ़ता है। मृत आश्रितों को भी रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जल्द ही नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। कहा कि युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...