चतरा, नवम्बर 10 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चतरा के सचिव के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। शिविर में अधिकार मित्र जनेश कुमार यादव और अभिषेक कुमार ठाकुर ने उपस्थित युवाओं एवं ग्रामीणों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के उपायों की जानकारी दी। इस वर्ष राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस 2025 की थीम "सभी के लिए न्याय, कानूनी सहायता के माध्यम से" रखी गई है। मौके पर वक्ताओं ने बताया कि महिला, बच्चे, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कैदी तथा तीन लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले व्यक्ति विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि हर वर्ष 9 नवं...