मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद की राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी समेत यूपी की पंजीकृत 127 राजनीतिक दलों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया कि मुरादाबाद में सैंध्री, पोस्ट हरथला, पाकबड़ा के पते पर दर्ज राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी ने विगत 3 वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23, 2023-24) के वार्षिक लेखापरीक्षित खाते निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत नहीं किए गए और वर्ष 2019 से अब तक विगत 6 वर्षों में आयोजित विभिन्न निर्वाचनों में प्रतिभाग तो किया गया परन्तु निर्धारित समयावधि में निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल नहीं किया गया। चुनाव के विधानसभा पश्चात 75 दिनों के भीतर और लोकसभा चुनाव के पश्चात 90 दिनों के भीतर निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल किया जाना अनिवार्य है। राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी के अध्यक्ष...