मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मुरादाबाद। छह बरसों की अवधि में चुनाव नहीं लड़ने वाले दलों में मुरादाबाद की दो अपंजीकृत पार्टियों को नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा गया था। इसमें एक दल राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) ने अपना पक्ष रखा। दूसरा दल किसान शक्ति जनतांत्रिक पार्टी की ओर से कोई नहीं पहुंचा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुछ दिन पहले मुरादाबाद के दो पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों किसान शक्ति जनतांत्रिक पार्टी और राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) को नोटिस जारी किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत दोनों अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों ने वर्ष 2019 से 2024 तक (छह वर्षों) की अवधि में आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़ा। ऐसे 119 दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। इसी प्रकरण में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ...