मथुरा, सितम्बर 20 -- पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले के दूसरे दिन शुक्रवार रात कवियों ने राष्ट्रवाद की अलख जगाई। वहीं श्रोता पूरी रात पंडाल में तालियां बजाते रहे। इसमें हास्य व्यंग्य के साथ महिला सशक्तिकरण एवं गाय की दुर्दशा भी कविता से श्रोताओं तक पहुंचाई। शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा. दिनेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, मेला अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक, व्यवस्था प्रमुख नीरज गर्ग ने दीनदयाल चित्र के समख दीप जलाकर किया। यहां विष्णु सक्सेना ने श्रोताओं को समापन तक पूरी रात अपने काव्य से जोड़े रखा। इटावा के गौरव चौहान ने हमारे खून के कतरों में हिंदुस्तान बोलेगा सुनाकर तालियां बटोरीं। सुरेश अलबेला ने मैं बाजी हार सकता हूं, समर्पण कर नहीं सकता सुनाकर ताली बटोरीं। एटा की योगिता चौहान ने जान हथेली पर रखक...