मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय कला कार्यशाला के लिए जिले के जैंतपुर अंतर्गत रेपुरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह और उदिता सिंह की पुत्री आकांक्षा कुमारी का चयन हुआ है। कार्यशाला 18 मई से 20 जून तक चलेगी, जिसमें देशभर से चयनित 40 लोक कलाकारों को पारंपरिक चित्रकला और लोक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 600 से अधिक आवेदनों में से आकांक्षा को साक्षात्कार के माध्यम से चुना गया। वर्तमान में आकांक्षा एल.एस. कॉलेज में हिंदी साहित्य की छात्रा हैं। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की। उन्हें बिहार की पारंपरिक मंजूषा चित्रकला में दक्षता के आधार पर प्रतिनिधित्व के लिए आमंत्रित किया गया है...