लखनऊ, नवम्बर 28 -- राजकीय हाईस्कूल परेहटा मोहनलालगंज की गणित विज्ञान की शिक्षिका निधि पालीवाल को राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए प्रदेश का राज्य स्तरीय नोडल (एस्कॉर्ट) नामित किया गया है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष के राष्ट्रीय कला उत्सव 2025 का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे 20 से 24 दिसम्बर के बीच होगा। प्रदेश के 12 विधाओं में 26 विद्यार्थियों समेत तीन एस्कॉर्ट नामित किये गए हैं। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक कार्यालय ने निधि पालीवाल को यूपी से एस्कॉर्ट नामित किया है। राष्ट्रीय कला उत्सव में प्रदेश की टीम लखनऊ से 18 दिसम्बर पुणे के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...