नोएडा, जून 8 -- नोएडा। राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में शहर के 19 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता 11 जून से देहरादून में खेली जाएगी। प्रतियोगिता से पहले स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अलग-अलग भार वर्ग में शिवानी सिंह, हिमांशु भाटी, अश्वनी शर्मा, सनाया अग्रवाल, दिव्या भाटी, अमानसी गर्ग, अदिति बर्मन, अराध्या गुप्ता, नैनिका नाथ, शगुन, दिविशा नन्दुरकर, यजुर भारद्वाज, अभिमन्यु चौधरी, विहान चंद्र, आशुतोष घटराज, ऋषि थापा, अविरल भूदानी, हिमांशु पंत और निशि प्रतियोगिता में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंगलवार को सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। कराटे वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस मौके पर संघ के महासचिव कमल थापा, बालकिशन गुरंग, अमर चौहान, स...