जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- साकची स्थित जैन भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार को जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में संस्था के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन विकास सिंह, डायरेक्टर राजीव सिंह और समाजसेवी नीरज सिंह भी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता झारखंड सौरि-रिव्यू मात्सस्याशी डु एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है, जिसका संचालन संस्था के संचालक जितेंद्र शर्मा द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, चैंपियनशिप में लगभग 100 कराटे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों में ओडिशा, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड की टीमें शामिल हैं। संस्था द्वारा इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन लगातार छठीं बार किया जा रहा है, जिससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को मंच...