जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर। साकची स्थित जैन भवन में आयोजित दो दिवसीय छठवीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का शनिवार को समापन किया गया। प्रतियोगिता में ओडिशा, बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित छह राज्यों के करीब 100 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड सौरि-रिव्यू-मात्सस्याशी डु एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया। टूर्नामेंट में रेफरी एवं जज की जिम्मेदारी राजेश कुमार गुप्ता, निरंजन मिश्रा और प्रवीण कुमार ने निभाई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी नीरज सिंह, सीबीएमडी अध्यक्ष मनोज सिंह, संस्था के ऑर्गनाइजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह और चंद्रशेखर सिंह रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में झारखंड ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि महाराष्ट्र रनर-अप रहा।

हिंदी हिन्दुस...