अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़। एएमयू के एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया गया। उप प्रधानाचार्य डॉ. सबा हसन ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक संवादात्मक परामर्श सत्र लिया, जिसमें समय प्रबंधन, विषयों की स्पष्ट समझ, नियमित पुनरावृत्ति और अभ्यास जैसी प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। उन्होंने परीक्षा के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के महत्व पर भी जोर देते हुए संतुलित दिनचर्या अपनाने, तनाव से निपटने के लिए व्यायाम और सकारात्मक सोच को जरूरी बताया। स्कूल के स्पोर्ट्स वीक में सक्रिय भागीदारी के लिए छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, वहीं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए अहमदी स्कूल द्वारा आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता के वि...