जमशेदपुर, जून 26 -- एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) की ओर से आयोजित प्रथम अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 28 जून से 1 जुलाई तक उत्तराखंड के हरिद्वार में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की लड़के और लड़कियों की दोनों टीमें हिस्सा लेंगी।पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि जिले के दो खिलाड़ी करण किस्कू (बालक वर्ग) और अंकिता कुमारी (बालिका वर्ग) को झारखंड टीम में जगह मिली है। इसके साथ ही जगदीश कुमार को रेफरी के रूप में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दायित्व निभाने का अवसर मिला है। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी चन्द्र शेखर ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे राज्य और जिले का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...