सासाराम, सितम्बर 15 -- डेहरी, एक संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सीबीएसई बालक वर्ग राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंडर 14 अंतर्गत मराठा मंडल श्री सिद्धि विनायक कर्नाटक और एमआर इंटरनेशनल स्कूल मदुरै के बीच हुए मुकाबले में मदुरै की टीम ने 56-25 से जीत हासिल की। वहीं अंडरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता: मदुरै ने 56-25 से कर्नाटक पर जीत की हासिल -11 से मुकाबला जीता। इसी वर्ग में लिटेरा जी स्कूल बिहटा और संपूर्णा केंद्र विद्यालय डिब्रूगढ़ के बीच हुए मुकाबले में बिहटा की टीम ने 55-31 से फतह किया। अंडर 19 अंतर्गत हुए मुकाबले में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी उत्तर प्रदेश व एमएएम मॉडल स्कूल त्रिवेंद्रम केरल की टीम के बीच हुए मुकाबले में...