चंदौली, सितम्बर 20 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। सीबीएसीई की ओर से बिहार के सासाराम में आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता में जिले के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पड़ाव के देहरादून पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब पर कब्जा कर लिया। यह प्रतियोगिता सासाराम के नारायण वर्ल्ड स्कूल में 13 से 17 सितंबर तक आयोजित हुई थी। डायरेक्टर कुमार अभिषेक और प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। सीबीएसई की ओर से राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में देहरादून पब्लिक स्कूल की अंडर-14 कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन का जीत हासिल कि। इस उपलब्धि से स्कूल के साथ ही वाराणसी रीजन में प्रदेश का नाम रोशन किया है। डायरेक्टर...