लखीसराय, जून 8 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत जैतपुर वार्ड संख्या 16 निवासी रामसेवक सिंह के पुत्र अमन कुमार का चयन 12वीं बीच नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के मछलीपत्तनम के मंगिनापुरी बीच पर 5 से 8 जून तक आयोजित की जा रही है। जिसमें देशभर की महिला एवं पुरुष टीमों के बीच मुकाबले हो रहे हैं। अमन कुमार लखीसराय जिले से इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इससे पूर्व भी वे राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का परचम लहरा चुके हैं। बिहार टीम में अमन के साथ कोच आनंद सिंह के नेतृत्व में शांतनु सिंह (कप्तान), अवनीश कुमार, राहुल कुमार, मो आफताब एवं सुभाष कुमार शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन बिहार टीम का मुकाबला पंजाब से हुआ। जिसमें बिहार को 39-34 के स्कोर से पांच अंकों ...