गढ़वा, जनवरी 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी सेंट मेरी स्कूल के वाणिज्य संकाय से कक्षा 11 के दो विद्यार्थियों अमन कुमार गुप्ता और शुभम कुमार का चयन 19वीं सीनियर सर्किल स्टाइल राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 12 जनवरी तक उत्तराखंड के बाजपुर, नैनीताल रोड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में आयोजित की गई। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दोनों विद्यार्थियों ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल कौशल, साहस, अनुशासन और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कठिन मुकाबलों में उत्कृष्ट रणनीति और शारीरिक दक्षता का परिचय देते हुए राज्य का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। उनके चयन और प्रदर्शन से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जि...