मधुबनी, दिसम्बर 14 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में डीएवी भूपट्टी के सात छात्र शामिल हुए हैं। एमेच्योर खेल एवं खेल महासंघ ग्वालियर की ओर से यह आयोजन हो रहा है। 13 दिसंबर को जीआरएमसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ट्रायल में शामिल हुए चयनित छात्रों में केशव यादव, रवि शंकर साहू, कृष चौधरी, कुंदन भारती, शिवम कुमार, रोहन कुमार मंडल एवं प्रिंस कुमार दास शामिल हैं। इन छात्रों ने प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल तक में अपनी अपनी जगह बना ली है। इसके मद्देनजर महासंघ द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के कौशल, फिटनेस, खेल अनुशासन और समग्र प्रदर्शन का आकलन किया जा रहा। ट्रायल के बाद ही अंतिम चयन की घोषणा होगी। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने ट्...