पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि अयोध्या में संपन्न हुई 69वीं प्रदेशीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में एसएन इंटर कॉलेज पीलीभीत की कक्षा 10 की छात्रा जया यादव का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 17 बालिका वर्ग की कबड्डी टीम में हो गया है। प्रदेश की टीम महाराष्ट्र में होने वाली 69वे राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में नवंबर माह में प्रतिभाग करेगी। जया यादव के चयन पर बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...