गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। उदयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कजाक कुरैश चैंपियनशिप में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने विभिन्न किलोभार वर्ग में पदक जीतकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सोमवार को पदक विजेताओं को जिला जूडो एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया। 6 से 8 जून तक उदयपुर में सीनियर नेशनल कजाक कुरैश चैंपियनशिप में लगभग 500 महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए गुरुग्राम के नौ खिलाड़ियों ने विभिन्न किलोभार वर्ग में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने पूरे दमखम के साथ मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियां से मुकाबला किया। एसोसिएशन के सेक्रेटरी महेंद्र सिंह ने कहा कि 90 किलो में भूपेन्द्र राणा तृतीय, 82 किग्रा में निशांत द्वितीय, 100 किलो में प्रिंस तृतीय स्थान पाया। इसी तरह 100 किलो से ...