रांची, जुलाई 8 -- रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्य के रूप में पूर्व विधायक जानकी यादव और नरेश वर्मा की नियुक्ति पर सरकार को बधाई दी है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह नियुक्ति आयोग के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएगा। कहा कि आयोग के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति हो गई है तो शहरी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी के ट्रिपल टेस्ट की कार्रवाई तेज होगी और ओबीसी को हक मिलेगा। हमें उम्मीद है कि नियुक्ति आयोग के कार्य को और अधिक प्रभावी बनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...